Saturday , February 22 2025

महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज

लखनऊ। प्रयागराज में कुंभ के मौके पर भारी व्यवस्था और जाम को देखते हुए भीड़ को कंट्रोल करने वाले अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात 3 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनाती दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से ये आदेश सोमवार की शाम जारी किया गया है. इस आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल कुंभ में ज्वाइन करना होगा.

कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबरदस्त अव्यवस्था व्याप्त हो गई है. हर और सड़क जाम के नजारे हैं. तीर्थ यात्री परेशान है. विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. जिससे योगी आदित्यनाथ की सरकार की छवि खराब हो रही है. इन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ नगर में की जा रही है. ये आदेश डॉ एस पी गोयल की ओर से जारी किया गया है.

इन 3 आईएएस अफसर की हुई तैनाती

  • राल्ला पल्ली जगत साईं संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी.
  • शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़.
  • के के किशोर संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ.
  • सुभाष सिंह अपर जिला अधिकारी न्यायिक बागपत.
  • शिवनारायण अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस.
  • परमानंद झा अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली.
  • मदन मोहन वर्मा अपर जिलाधिकारी ग्रामीण जलापूर्ति.

  • आदित्य कुमार प्रजापति सचिन मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण.

  • योगेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे.

  • विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन गाजियाबाद.

  • अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा.

  • क्रांति शेखर सिंह ओएसडी नोएडा.

  • सतीश कुमार कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संभल.

  • राजेश चंद्र, उप जिलाधिकारी हमीरपुर.

  • आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी रायबरेली.

  • रतन, उप जिलाधिकारी आगरा.

  • संजीव कुमार शाक्य, उप जिलाधिकारी आगरा.

  • चंद्रेश कुमार उप जिलाधिकारी गाजियाबाद.

  • कुमार चंद्र बाबू उप जिलाधिकारी सीतापुर.

  • शैलेंद्र मिश्रा उप जिलाधिकारी सीतापुर.

  • अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ

  • सुरेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी सहारनपुर.

  • संजय सिंह उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.

  • प्रवीण कुमार उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.

  • जयेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.

  • कार्तिकेय सिंह उप जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी.

  • देवेंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी उन्नाव.

  • प्रमेश मेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी उन्नाव.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch