लंदन। पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकॉट ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में आदिल राशिद के चयन की आलोचना करते हुए इस लेग स्पिनर को ‘बिगड़ैल बच्चा’ करार दिया, जिसकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं होनी चाहिए थी.
बायकॉट ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, ‘इंग्लैंड ने आदिल राशिद के रूप में ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है, जिसका चयन वास्तव में होना ही नहीं चाहिए था. ऐसा खिलाड़ी जो यॉर्कशायर की तरफ से चार दिवसीय क्रिकेट में नहीं खेलता है, क्योंकि वह दिल से इसे नहीं चाहता है… लेकिन वही इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच खेलेगा. बकवास.’
इंग्लैंड ने मौजूदा हालात को देखते हुए राशिद को अंतिम-11 में जगह दी है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2016 में भारत के ही खिलाफ चेन्नई में खेला था. मोईन अली को उनके कारण बाहर जाना पड़ा है.
बायकॉट ने कहा, ‘वह कैसे उम्मीद कर सकता है कि यॉर्कशायर इस खबर का स्वागत करेगा. उसे खुद के बारे में सोचना के बजाय खुद को उनकी जगह रखकर सोचना चाहिए. इससे उसकी छवि बिगड़ैल बच्चे जैसी बन गई है.’
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी राशिद के चयन की आलोचना की थी. जिस पर इस स्पिनर ने कड़े शब्दों में पलटवार किया था. बायकॉट ने वॉन का पक्ष लेते हुए कहा, ‘माइकल वॉन ने उसकी आलोचना की और उसने बिगड़े बच्चे की तरह जवाब दिया और कहा कि माइकल मूर्ख है और उसकी कोई नहीं सुनता है. इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग क्रिकेट प्रेमियों को सही नहीं लगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं आदिल से कहता हूं कि वॉन को इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में याद किया जाएगा, लेकिन दस साल में किसी को भी आदिल का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन याद नहीं रहेगा. वह मैच विजेता नहीं है.’
इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.