Saturday , November 23 2024

यदि आप छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं तो डाइट में इन चीजों को करें शामिल

 जब आप कोई जरूरी कार्य भूल जाते हैं या घर की चाभी कहीं छोड़ आते हैं तो आपको खुद पर गुस्सा आता होगा अगर ऐसा है तो जिस कार्य को आप याद करना चाहते हैं, उसका एक्टिंग करें या ऐसा करें जैसे आप वास्तव में वह कार्य कर रहे हैं इससे आपको वह कार्य याद रखने में मदद मिलेगी यह नुस्खा हाल ही में हुए एक शोध के बाद ईजाद हुआ है   शोध के निष्कर्ष के अनुसार, भविष्य के कार्य का एक्टिंग करने जैसी वैकल्पिक तकनीकें पीड़ित की स्मरणशक्ति बेहतर कर सकती हैं

Image result for अगर आपको भी है अक्सर भूलने की आदत तो ये नुस्खा जरूर अपनाएं

शोधकर्ताओं के अनुसार, इस तकनीक में कोई आदमी जिस बात को याद रखना चाहता है, उसे जीवंत करें  इस तरह नाटक करें, जैसे वह उस कार्य को वास्तव में कर रहा है इंग्लैंड के चिचेस्टर विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञानिक  मुख्य शोधकर्ता एंटोनियो पेरिएरा के अनुसार, कार्य आने वाली चीजों को अक्सर भूलना अल्जाइमर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैंउन्होंने कहा, “शोध में यह खुलासा हुआ कि योजनाओं को याद रखने में इन तरीकों से लाभ होता है ”

यदि आप छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं तो डाइट में इन चीजों को करें शामिल
अक्‍सर यह देखने में आता है कि लोग छोटी छोटी बातों को भूल जाते हैं   ऐसा अक्‍सर तनाव, स्‍ट्रेस, कार्य के दबाव आदि के चलते होता है   कार्य के दबाव के चलते आप अक्सर छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं, जिससे कामों में बाधा आती है   यदि आप भी याददाश्त की समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें, जिससे दिमाग तेज होता है   कुछ खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करने से इन समस्‍याओं से छुटकारा पाया जा सकता है  ये स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा लाभकारी होते हैं

टमाटर : इसमें एंटीऑक्सीडेंट बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है   प्रतिदिन सलाद के रूप में इसे खाने से याददाश्त अच्छी रहती है

किशमिश : इसमें मौजूद विटामिन-सी दिमाग को तरोताजा रखता है   प्रतिदिन प्रातः काल के समय 15-20 किशमिश भिगोकर खाने से खून की कमी दूर होती है  दिल मजबूत होता है

कद्दू के बीज: इसमें जिंक तत्व होता है जो मानसिक सेहत बेहतर बनाकर याददाश्त मजबूत करता है

जैतून का ऑयल : इसे खाना बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं   इसके अतिरिक्त रोटी पर देशी घी के बजाय इसे लगाकर भी खाया जा सकता है   यह दिमाग को ताकत देता है

आहार विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक नमक, शक्कर, तले-भुने पदार्थ और फास्ट फूड दिमाग पर उल्टा प्रभाव डालते हैं   इसके अलावा, कई ऐसे आहार हैं, जिन्हें रोजमर्रा के भोजन में शामिल करने से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को न सिर्फ बेहतर बनाया जा सकता है, बल्कि फ्री रेडिकल्स से सुरक्षित भी रखा जा सकता है   इससे याददाश्‍त को  मजबूत बनाया जा सकता है

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin