लखनऊ। सास से राशन मांगना एक विवाहिता को महंगा पड़ गया। मुंबई से पति ने 12 साल शादी का रिश्ता चंद लम्हों में तीन बार तलाक बोलकर खत्म कर दिया। सास ने उसे खरी-खोटी भी सुनाई। पीड़िता ने बछरावां थाने में तहरीर देकर कार्रर्वाई की मांग की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
महाराजगंज के हरदोई गांव की रहने वाली शकीला (30) पुत्री भुल्लन का निकाह 12 साल पहले टेरा बरौला थाना बछरावां के अनवर खां के लड़के अख्तर के साथ हुआ था। अख्तर और शकीला से एक लड़का अनस (11) और एक लड़की जेनब (3) है। अख्तर मुंबई में किसी प्राइवेट फार्म में मैनेजर है।
शकीला ने बताया कि वह टेरा बरौला में सास सरवरी के साथ रहकर बच्चों का पालन पोषण करती है। विगत कई दिनों से बच्चों को खिलाने के लिए घर में राशन नहीं था तो उसने सास से कई बार राशन बाजार से लाने या उसे राशन लाने के लिए पैसे देने की बात कही थी।
इस पर सास नाराज हो गई और शनिवार को उसने बेटे अख्तर खां को फोन पर उसकी शिकायत कर दी। पत्नी ने बताया कि उधर से अख्तर ने टेलीफोन पर तीन बार तलाकर कहकर रिश्ते को खत्म करने का एलान कर दिया।