इसके साथ ही उसने पेट्रोल पंप के नॉजिल से खुद पर पेट्रोल उड़ेलने की कोशिश की। लोगों ने महिला के हंगामे को मोबाइल के कैमरे में कैद भी किया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी व कोतवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दूसरी तरफ महिला ने खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा का रोडवेज के पास पेट्रोल पंप है। पंप पर राहुल शर्मा निवासी द्वारिकागंज मैनेजर है। राहुल की तहरीर के मुताबिक चार अगस्त की रात साढ़े आठ बजे शहर के गभड़िया की रहने वाली समरीन कुछ लोगों के साथ पहुंची और पंप के दफ्तर में घुसकर 50 लाख रुपये की मांग करने लगी।
रुपये नहीं मिलने पर पूर्व विधायक अनूप संडा को बदनाम करने धमकी दी। समरीन के साथ मौजूद युवकों ने राहुल के साथ अभ्रदता की और धमकाया। समरीन ने पेट्रोल व डीजल बेच रहे कर्मचारियों के हाथ से नॉजिल छीनकर आग लगाने की धमकी देते हुए चली गई।
दूसरे दिन फिर समरीन सुबह आठ बजे पेट्रोल पंप पर पहुंची और दफ्तर में घुसकर रजिस्टर छीन लिया और धमकी देते हुए चली गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। राहुल ने घटना की तहरीर उसी दिन कोतवाली में दी।
इस मामले की जांच शुरू भी नहीं हुई थी कि सोमवार को एक बार फिर समरीन कुछ लोगों के साथ पेट्रोल पंप पहुंच हंगामा किया। पंप पर खड़ी एक एसयूवी व कार को ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पंप से नॉजिल उठाकर खुद पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। कर्मचारियों की पिटाई के बाद तेल डलवाने पहुंचे अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी की गई। भयभीत पंप कर्मचारी भाग खड़े हुए। राहुल की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी श्यामदेव, नगर कोतवाल ने निरीक्षण किया। राहुल ने समरीन व अन्य के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व धमकी देने की तहरीर दी है।
दूसरी तरफ कोतवाली पहुंची समरीन ने कर्मचारियों पर खुद के साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने समरीन का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। कोतवाल विष्णु कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।