चेन्नई। लंबी बीमारी के बाद DMK प्रमुख करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर से तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली. करुणानिधि पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1957 में लड़ा था. वे कभी कोई चुनाव नहीं हारे. देश के तमाम नेताओं और मशहूर हस्तियों ने उनके देहांत पर शोक जताया है.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने उनके निधन पर कहा कि आज का दिन मेरे जिंदगी में काले दिवस के रूप में है. मैं प्रार्थन करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
Today is a black day in my life, one which I can never forget as I lost my #Kalaignar. I pray for his soul: Rajinikanth on #Karunanidhi (file pic) pic.twitter.com/R8ociRQSsN
— ANI (@ANI) 7 August 2018
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी उनकी मौत पर दुख जताया. उनके परिवार के प्रित सहानुभूति जताई.
I convey my deepest condolences to family members and admirers of #Karunanidhi ji on his demise. RIP
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 7 August 2018
पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर दुख जताया. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से शांति कायम रखने की अपील की.
Condolences to the family and supporters of #Karunanidhi ji. May everyone maintain peace in Tamil Nadu.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 7 August 2018
कांग्रेस नेता खूशबू सुंदर ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एक महीने पहले उनसे आखिरी बार मिली थी.
This was the last pic I had taken with him a little over a month ago..never knew this will be the last time I will be seeing the great Leader..will miss you Appa.. pic.twitter.com/9LJexC5EZ4
— khushbusundar..and it’s NAKHAT KHAN for the BJP.. (@khushsundar) 7 August 2018
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने उनके देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत के एक महान नेता अब हमारे बीच नहीं रहे. परिवार के लोगों के प्रति मैं अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं. तमिलनाडु और वहां के लोगों के लिए उनका योगदान अतुलनीय है.
Today India has lost one of its tallest leaders. Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi ji. Deepest condolences to the family and loved ones His contribution to the state of Tamil Nadu, its people has been immense. True Champion of Tamil pride. RIP Sir.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) 7 August 2018
काला चश्मा उनकी पहचान थी. आंख में संक्रमण के कारण उन्होंने चश्मा पहनना शुरू किया था. 46 साल बाद उन्होंने अपना चश्मा बदला था. डॉक्टर के कहने पर उन्होंने चश्मा बदला. डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि काला चश्मा एक भारी फ्रेम का चश्मा है, इसे बदलना चाहिए. डॉक्टरों की सलाह पर जर्मनी में उनके लिए चश्मे की खोज की गई.