Monday , November 25 2024

यूपी: सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, अखिलेश ने कहा- बीजेपी को न बेरोज़गारी दिख रही है, न चौपट होती अर्थव्यवस्था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने गलत पेपर बंट जाने के कारण सिपाही भर्ती 2018 के तहत 18 और 19 जून को हुई दूसरी पाली की ऑफलाइन परीक्षा निरस्त कर दी है. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,”उ.प्र. पुलिस भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा का रद्द होना बीजेपी सरकार की नाकामी है. नई नौकरियां हैं नहीं और पुरानी चली गईं हैं. नई नौकरियां ही नए उपभोक्ताओं और मांग को जन्म देंगी. अपनी नकारात्मक चुनावी राजनीति में व्यस्त बीजेपी को न बेरोज़गारी दिख रही है, न चौपट होती अर्थव्यवस्था.”

बता दें कि ये परीक्षा 41,520 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा निरस्त होने के कारण अब 10 लाख अभ्यर्थियों को अब दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी. दोबारा होने वाली परीक्षा की तारीख जल्द ही बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी.

बता दें 18-19 जून को पुलिस में पुरुष और महिला सिपाही वहीं पीएसी में पुरुष सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती 2018 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा प्रदेश के 860 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहली परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई थी.

टीओआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि पुलिस और पीएसी में सिपाही पद पर सीधी भर्ती-2018 के लिए 18 और 19 जून ऑनलाइन परिक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के दौरान दो सेंटरों पर दूसरी पाली के पेपर पहली पाली में बंट गए थे, जिसे देखते हुए दूसरी पाली की लिखित परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin