बस्ती। देश में बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत और फ्लाईओवर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार सुबह 7.30 बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती में नेशनल हाईवे 28 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक ढह गया. फ्लाईओवर का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका था.
पुल की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए जबकि एक शख्स अभी भी मलबे में दबा हुआ है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. इलाके में यातायात ठप हो गया है.
Lintel of a flyover on National Highway 28 collapsed in Basti earlier this morning. 4 people injured, 2 people trapped under the debris. Rescue operation is underway. pic.twitter.com/kZ4beCNIVC
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2018
जानकारी के मुताबिक एनएचएआई के द्वारा इस पुल का निर्माण करोड़ों की लागत से हो रहा था. लेकिन इसके तैयार होने से पहले ही एनएचएआई की लापरवाही सामने आ गई. मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने का आदेश जारी किया है ताकि इलाके में यातायात फिर से शुरू हो सके.
Basti: Rescue operation is still underway at the site where lintel of a flyover on National Highway 28 collapsed in Basti earlier this morning. CM Yogi Adityanath has ordered the local administration for an immediate rescue operation & to resume the traffic. pic.twitter.com/9c4GVCAFSu
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2018
सिलिगुड़ी में भी गिरा पुल
पश्चिम बंगाल स्थित सिलिगुड़ी के गोलतुली इलाके में शनिवार सुबह पुल गिर गया. यहां एनएच- 31डी रेलवे फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Siliguri: A portion of National Highway-31D’s railway flyover guarder collapsed in Goaltuli, early morning today. No casualties have been reported. Restoration work underway. #WestBengal pic.twitter.com/gYUeJrB6Lb
— ANI (@ANI) August 11, 2018
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुई थी बच्ची की मौत
हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. इलाके में हो रही भारी बारिश से के चलते यह हादसा हुआ था. गणेशगंज में गिरने वाली यह बिल्डिंग 60-70 साल पुरानी थी. इस बिल्डिंग में परिवार के 6 लोग और एक आया समेत कुल 7 लोग थे, बिल्डिंग के मलबे में दो लोग दब गए थे. इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई.
हुसैन और अमीनाबाद में भी गिरी थीं इमारत
पिछले हफ्ते ही लखनऊ के हुसैन में बिल्डिंग के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. तो वहीं लखनऊ के ही अमीनाबाद में दूसरी बिल्डिंग गिरी थी, हालांकि इसमें किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी हुआ था हादसा
नोएडा के शाहबेरी गांव में भी पिछले महीने छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत होने हो गई थी. इस मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.