नई दिल्ली। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ शादी का दावा करने वाले फर्जी ट्विटर अकाउंट को जमकर लताड़ा है. जिस ट्वीट में मेहर तरार और शशि थरूर की शादी का दावा किया गया था उसमें लिखा था, ”ब्रेकिंग: शशि थरूर मेहर तरार से शादी करने को तैयार हैं: सूत्र” यह ट्वीट @CNNNews69 नाम के हैंडल से किया गया, जो न्यूज़ चैनल CNN के काम पर चल रहा फर्जी अकाउंट है.
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मेहर तरार ने लिखा, ”सबसे मजेदार ये है कि लोगों ने इस पैरोडी अकाउंट जिसके 66 फॉलोअर्स हैं कि खबर पर प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है, आश्चर्य होता है कि इन दिनों लोग बेसिक जांच किये बिना भी किन किन चीजों पर यकीन करने लगे हैं.”
बता दें कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया वो सिर्फ कुछ दिन पुराना ही है, जिस वक्त ये ट्वीट किया गया उस वक्त उस हैंडल पर सिर्फ 11 ट्वीट थे. @CNNNews69 वाले हैंडल के बायो (परिचय) में लिखा है, ”पूरी तरह पैरोडी, फेक, किसी समाचार चैनल या सीएनएन न्यूज़ 18 से नहीं जुड़ा हुआ.” हालांकि ये ट्वीट करने के बाद उस यूजर ने मेहर तरार के ट्वीट को भी रीट्वीट किया.