अनूप कुमार मिश्र
नई दिल्ली। याद करो कुर्बानी की 13वीं कड़ी में हम आपको कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरगाथा बताने जा रहे हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल के युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था. युद्ध के उपरांत कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी को नमन करते हुए उन्हे सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. आइए आपको बताते हैं कैप्टन विक्रम बत्रा के शहादत की पूरी कहानी. कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था.
उन्होंने अपने सैन्य जीवन की शुरुआत 6 दिसंबर 1997 को भारतीय सेना की 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स से किया था. वाकया उन दिनों का है जब भारतीय सेना और आतंकियों के भेष में आए पाकिस्तानी सेना के बीच कारगिल का युद्ध जारी था. कमांडो ट्रेनिंग खत्म होते ही लेफ्टिनेंट विक्रम बत्रा की तैनाती कारगिल युद्ध क्षेत्र में कर दी गई थी. 1 जून, 1999 को अपनी यूनिट के साथ लेफ्टिनेंट विक्रम बत्रा ने दुश्मन सेना के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया था.
दुश्मनों का अंत कर हम्प और रॉक नाब चोटियों पर किया कब्जा
प्रारंभिक तैनाती के साथ लेफ्टिनेंट विक्रम बत्रा ने हम्प व रॉक नाब की चोटियों पर कब्जा जमाकर दुश्मन सेना को मार गिराया था. लेफ्टिनेंट विक्रम बत्रा की इस सफलता के ईनाम के तौर पर सेना मुख्यालय ने उनकी पदोन्नति कर कैप्टन बना दिया था. पदोन्नति के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रीनगर-लेह मार्ग के बेहद करीब स्थिति 5140 प्वाइंट को दुश्मन सेना से मुक्त कराकर भारतीय ध्वज फहराने की जिम्मेदारी दी गई. कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपने अद्भुत युद्ध कौशल और बहादुरी का परिचय देते हुए 20 जून 1999 की सुबह करीब 3.30 बजे इस प्वाइंट पर कब्जा जमा लिया था.
प्वाइंट 5140 पर जीत के बाद 4875 पर मिला तिरंगा फहराने का लक्ष्य
5140 प्वाइंट पर तिरंगा फहराने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए संदेश ने उन्हें देश में नई पहचान दिलाई थी. यह संदेश था, यह दिल मांगे मोर… प्वाइंट 5140 पर जीत हासिल करने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा को 4875 प्वाइंट पर भारतीय ध्वज फहराने का लक्ष्य दिया गया. कैप्टन विक्रम बत्रा अपने सहयोगी साथी लेफ्टिनेंट अनुज नैयर और लेफ्टिनेंट नवीन सहित अन्य साथियों के साथ अपना अगला लक्ष्य हासिल करने के लिए निकल पड़े.
लेफ्टिनेंट नवीन की जान बचाने के लिए कुर्बान कर दी अपनी जिंदगी
आतंकियों के भेष में मौजूद पाकिस्तानी सेना से आमने सामने की लड़ाई जारी थी. दोनों तरफ से लगातार गोलियों की बौछार जारी थी. इसी दौरान लेफ्टिनेंट नवीन के पैरों में गोली लग चुकी थी. दुश्मन ने लेफ्टिनेंट नवीन को निशाना बनाते हुए लगातार शुरू कर दी थी. अपने साथी की जान बचाने के लिए कैप्टर विक्रम बत्रा दौड़ पड़े. वह लेफ्टिनेंट नवीन को खींच कर ला ही रहे थे, तभी दुश्मन की एक गोली उनके सीने में आ धंसी. उन्होंने “जय माता दी” का उद्घोष किया और वीरगति को प्राप्त हो गए.
कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस और पराक्रम के लिए उन्हें 15 अगस्त 1999 को वीरता के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.