नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिल्ली-बिहार-झारखंड और पंजाब में शुक्रवार को सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बिहार सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक एवं कल (17 अगस्त) एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. इस दौरान देश भर में तिरंगा झुका रहेगा. दिल्ली सरकार ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए अवकाश का फैसला किया है. दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर बंद रहेंगे. पंजाब में तीन दिन का राजकीय शोक और शुक्रवार को काम बंद रहेगा. वहीं झारखंड में सरकार ने भी 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.