जकार्ता। भारतीय पुरुष निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार (21 अगस्त) को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं, भारत के एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है.इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया.
सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता. अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता.
Saurabh gets a !
Making his Asian Games debut and how!
Our 16 year old shooter, Saurabh Chaudhary shot his way to earn himself and the nation a medal in men’s 10m Air Pistol event with an Asian Games record score of 240.9 is proud of you. #TOPSAthlete #AsianGames2018 #SAIpic.twitter.com/KIAGbAAnMO— SAIMedia (@Media_SAI) August 21, 2018
अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है
Abhishek Verma bags a !
The 29 year-old turned in a fine performance to secure the third position in Men’s 10m Air Pistol. Many congratulations #IndiaAtAsianGames #Shooting#AsianGames2018 @OfficialNRAI @ISSF_Shooting#SAI pic.twitter.com/J9EhzGoCEh— SAIMedia (@Media_SAI) August 21, 2018