Wednesday , November 27 2024

INDvsENG LIVE: लंच तक इंग्लैंड ने गंवाए चार विकेट, टीम इंडिया को आज ही जीत की उम्मीद

नॉटिंघम। विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक टीम इंडिया  के पेसर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए इंग्लैंड के चार खिलाड़ी 100 रन से पहले ही पवेलियन लौटा दिए थे. लंच तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गए थे.  62 रनों के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर जोस बटलर (19) और बेन स्टोक्स (3) मौजूद थे.

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने ओली पोप को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. पोप 16 रन बनाकर आउट हुए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर केवल 62 रन ही था. भारत को तीसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई जब  उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 62 रनों के स्कोर पर दूसरी स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच करवा कर आउट किया. रूट अपनी टीम के स्कोर में केवल 13 रन ही जोड़ सके.

टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी ईशांत शर्मा ने दिलाई, उन्होंने दिन के अपने दूसरे ओवर में ही एलिस्टर कुक को दूसरी स्लिप पर खड़े केएल राहुल ने कैच किया. कुक केवल 17 रन बनाकर आउट हुए. ऐसा 11वीं बार है जब ईशांत शर्मा ने कुक को आउट किया है.

दिन का पहला ओवर ईशांत शर्मा ने फेंका और उसी में उन्हें सफलता मिल गई. उन्होंने केटन जेनिंग्स को पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. जेनिंग्स अपने कल के स्कोर 13 रन में एक रन भी नहीं जोड़ सके. इस कैच के साथ ही ऋषभ पंत के इस मैच में छह कैच हो गए हैं. वे पहले भारतीय विकेटकीपर हो गए हैं जिसने अपने पहले टेस्ट मेैच में छह कैच लिए हैं.

पिच से भारत के सभी गेंदबाजों को मदद की उम्मीद
उम्मीद की जा रही है कि मैच के चौथे दिन पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. पिच में पहले तीन दिनों के खेल के कारण ज्यादा खराबी नहीं आई है. पिच में कुछ ग्रिप बनने की उम्मीद है जिससे भारतीय सीमर्स को काफी मदद मिलेगी. वहीं अश्विन को भी फायदा होगा. अश्विन के लिए एक फायदे की बात और है कि पिच के बीच में कुछ स्पॉट्स बन गए हैं जो उन्हें स्पिन में फायदा करेंगे.

मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9 ओवर में 23 रन बिना कोई विकेट खोए बना भी लिए थे. अभी इंग्लैंड को जीत के लिए 498 रन और बनाने हैं. इंग्लैंड ने अब तक बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन भी बना लिए है. इससे पहले टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 352 बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड पर 520 रनों की बढ़त हासिल की.

क्रीज पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक 9 और केटन जेनिंग्स 13 रन बनाकर मौजूद थे. दोनों चौथे दिन की शुरूआत करेंगे. अब यह भारतीय गेंदबाजों पर है कि वे कितनी जल्दी इंग्लैंड की पारी को समेट पाते हैं.

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए उनके बाद चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और उनकी विराट के साथ 113 रनों का साझेदारी काफी अहम रही. उनके बाद हार्दिक पांड्या के 52 रन, शिखर धवन के 44 रन, केएल राहुल के 36 रन, और अजिंक्य रहाणे के 29 रन, सभी का योगदान अहम रहा.

तीसरे दिन की शरुआत भारत के लिए  चेतेश्वर पुजारा (33) और कप्तान विराट कोहली (8) ने की थी. उस समय भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 124 रन था. इंग्लैंड को अभी टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी आउट करने बाकी थे. लंच तक  दोनों ने मिल कर टीम की लीड को 362 कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने अपने अर्धशतक भी पूरे किए. दोनों ने टीम की दूसरी पारी का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 194 रन किया.  उस समय विराट 54 रन और पुजारा 56 रनों पर खेल रहे थे. दोनों के पीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.  पुजारा इस सीरीज में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे उनके अलावा पिछली पारी में ही विराट और रहाणे ने अर्धशतक लगाए थे.

इंग्लैंड में हासिल नहीं किया जा सका है यह लक्ष्य
इंग्लैंड में अभी तक कोई भी टीम 284 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं जीत सकी है.  इससे पहले इंग्लैंड ने ही 2004 में 284 रनों बनाते हुए लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. वहीं टीम इंडिया इंग्लैंड में कभी भी 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देकर हारी नहीं हैं. लक्ष्य देकर हारने में उसका सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड में 293 ही है. यह स्कोर टीम इंडिया ने 1952 में लीड्स में बनाया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin