आननफानन प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शिवेंद्र को फंदे से उतारा। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल का कहना है कि शिवेंद्र ने अवसाद व मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवेंद्र मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रूपाली गांव के रहने वाले थे और यहां वायुसेना सब स्टेशन में बने आवासीय परिसर के कमरा नंबर 26 में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी सविता व बेटा आयुष दिल्ली में रहते हैं।
मंगलवार सुबह 7.14 बजे उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी अंकित उनियाल और पत्नी को व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था कि, ‘मैं मरने जा रहा हूं।’ उनका मैसेज पढ़ते ही अंकित उनियाल के होश उड़ गए। वह तत्काल कर्मचारियों को लेकर उनके कमरे में पहुंचे। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था।
उन्होंने शिवेंद्र को पुकारा लेकिन भीतर से कोई आवाज नही सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने कमरे के पीछे स्थित खिड़की से भीतर झांका तो होश उड़ गए। शिवेंद्र का शरीर नॉयलान की रस्सी के सहारे लोहे की रॉड से लटका हुआ था।
उन्होंने तत्काल दरवाजा तोड़ा और फंदा काटकर शिवेंद्र को नीचे उतारा। चिकित्सकों को बुलवाया गया जिन्होंने जांच के बाद शिवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंच गई।