Monday , November 25 2024

यूपी का बजट: कुंभ मेले के लिए 800 करोड़, जेवर एयरपोर्ट को 80 करोड़, जानें बजट की मुख्य बातें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हंगामे के बीच विधानसभा में 3483324.40 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. जेवर एयरपोर्ट, गोशाला, कुंभ मेले, लोकसभा चुनाव समेत कई क्षेत्रों के लिए रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. अटल बिहारी बाजपेयी  के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बलरामपुर में  में सैटेलाइट सेंटर,डीएवी कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए भी प्रावधान किया गया है.

देवरिया मामले पर बोलते हुए योगी ने कहा, ”इन बालिकागृह और पालनाघर को पिछली सरकारों ने संरक्षण दिया, हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस पर लगाम लगाकर त्वरित कार्यवाही की. प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा जिससे सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.

योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर है. इसका प्रमाण है इन्वेस्टर्स समिट है. शीघ्र ही हम 50 हजार करोड़ के निवेश की और शुरुआत करने वाले हैं.

    • अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए 1 करोड़, स्मृति संकुल निर्माण के लिए 4 करोड़
    • कबीर अकेडमी के लिए 5 करोड़,सूर्य कांत त्रिपाठी निराला जन्मस्थली उन्नाव में स्मृति के लिए 5 करोड़
    • जेवर एयरपोर्ट के लिए 80 करोड़ का प्रावधान
    • सरकारी हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए 5 करोड़
    • कान्हा गौशाला की स्थापना के लिए 20 करोड़
    • कुंभ मेले के लिए 800 करोड़ का अतिरिक्त बजट
    • गौसंरक्षण केंद्रों के लिए 34 करोड़ का प्रावधान
    • लोकसभा चुनाव के लिए 1 हजार करोड़ का बजट
    • विविध व्यय के लिए 1 हजार करोड़ का बजट
  • डिफेंस कॉरिडोर के लिए बजट
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch