जकार्ता। भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार (28 अगस्त) को टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी. ऐसे में भारत को कांस्य से संतोष करना पड़ा. पहले मैच में साथियान गनाशेखरन को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सांग्सु ली ने 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से मात देकर अपनी टीम का खाता खोला.
दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. अचंता शरथ कमल को सिक योंग जियोंग ने 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से हरा दिया.
भारत तीसरे मैच में मिली हार के कारण फाइनल में कदम रखने से चूक गया. तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के वुजिन जांग ने एंथोनी अमलराज को 11-5, 11-7, 4-11, 11-7 से मात दी.
Historic medal in #TableTennis!
Congratulations to the team of @sathiyantt,@sharathkamal1,@HarmeetDesai(3 #TOPSAthlete), @manavthakkar16 & #AnthonyAmalraj for winning a bronze medal in Men’s Team event.
It’s #India’s 1st ever #AsianGames medal in TT. #AsianGames2018 pic.twitter.com/HY0WE54V1R— SAIMedia (@Media_SAI) August 28, 2018
भारतीय महिलाओं को क्वार्टर फाइनल में मिली थी हार
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थीं. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल मैच में हांग कांग ने 3-1 से हराया. भारत की तरफ से सिर्फ मनिका बत्रा ही अपना मुकाबला जीत सकीं. उन्होंने चिंग हो ली को 11-9, 11-9, 5-11, 11-6 से हराया. मनिका ने पहला मैच जीत भारत को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन होई केम डू ने अयहिका मुखर्जी को मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
केम ने मुखर्जी को 12-14, 11-4, 12-10, 11-8 से मात दी. अगले मैच में भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास को सू वेई याम मिनी ने 6-11, 13-11, 11-8, 3-11, 5-11 से मात देकर हांग कांग को 2-1 की बढ़त दिला दी.
अगला मैच रिवर्स एकल मुकाबला था जहां मनिका को केम ने सीधे गेमों में 11-8, 11- 8-11, 13-11 से मात दे अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया.