Sunday , November 24 2024

महिलाओं को भूलकर भी योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें

वैजाइना महिला के सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक है और एक स्त्री के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसे स्वच्छ रखना अच्छा है परन्तु इसको साफ करने के कई खतरे हैं जो आपको पता होना चाहिए यहां 7 चीजें बतायी जा रही हैं जो आपको अपनी योनि के साथ कभी नहीं करनी चाहिए।

अन्दर तक सफाई: यह अपने अन्दर की सफाई खुद ही कर लेती है अगर आप वहां साफ करना चाहते हैं तो साफ पानी के अलावा और कुछ भी उपयोग करने की आपको बिल्कुल जरूरी नहीं है।

सेक्सी महिला हो या नहीं बस करे इस तरीके से उनकी योनि को टच, हो जाएँगी उत्तेजित और कहेंगी PLEASE…
महिलाओं को भूलकर भी योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें
सैनिटरी पैड: लंबे समय तक एक सैनिटरी पैड का उपयोग न करें तभी तक इसका उपयोग करें जब तक कि इसमें बदबू नहीं हो। आपकी योनि के अंदर एक टैंपन छोड़कर भूल जाने से संक्रमण हो सकता है।

महिलाओं को भूलकर भी योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें
हेयर रिमूवल क्रीम: नीचे की ओर हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से उस एरिया पर घाव आदि हो सकता है और साथ ही संक्रमण का खतरा भी हो सकता है। आप चाहें तो वैजाइना को शेव या वैक्‍स कर सकती हैं।

महिलाओं को भूलकर भी योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें
लुब्रिकेशन: तेल आधारित लुब्रिकेशन को ठीक प्रकार से धोना थोड़ा मुश्‍किल होता है, इसलिये उपयोग करने के बाद अगर वो ठीक से साफ ना किया गया, तो वह बैक्‍टीरिया का कारण बन सकता है।

महिलाओं को भूलकर भी योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें
ब्‍लीचिंग: जिस तरह आप अपने चेहरे को गोरा करने के लिये ब्‍लीच करती हैं और फिर कुछ ही दिनों में पुराना रंग वापस आ जाता है। वैसे ही वैजाइना के आस पास की रंगत को निखारने में लगाई गई महनत भी खराब हो सकती है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch