अपने करियर में मनोरंजक फिल्मों से लेकर प्रेरित करने वाली फिल्में करने तक उन्होंने कई ब्लॉकबास्टर दी हैं। उनकी फिल्म बेहतरीन होने की गारंटी बॉक्स ऑफिस पर फैंस की भीड़ बता देती है। आमिर खान के चाहने वालों की संख्या आज के समय में लाखों-करोड़ों में है। इन्हीं फैन में से एक फैन ने आमिर की सभी फिल्मों और उनके डायलॉग्स का एक फनी वीडियो बनाकर टीचर्स डे पर उन्हें बेहद खास तोहफा दिया है। इस वीडियो को ‘मस्ती की पाठशाला’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्विट किया है।
वीडियो में उनकी गजनी, मंगल पांडे, दंगल, सरफरोश, राजा हिंदुस्तान, गुलाम, लगान, धूम 2, बाजी, रंगीला, अंदाज अपना अपना, इश्क, रंग दे बसंती, दिल चाहता है और पीके जैसी फिल्मों में शानदार डायलॉग्स का मैसअप है। ‘मस्ती की पाठशाला’ नाम के आमिर के इस फैन क्लब पेज ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्विट में लिखा- ‘आखिरकार आमिर की मस्ती की पाठशाला खुल गई है, ‘काटेगी क्या’ हमारी पाठशाला का सुपरहिट गाना है। पसंद आया तो लाइक करो पसंद नहीं आया तो टेस्ट चेंज करो !’
‘मस्ती की पाठशाला’ के इस वीडियो को न केवल आमिर के फैंस पसंद कर रहे हैं, बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं आमिर खान ने भी अपने सभी फिल्मों के डायलॉग्स मैसअप वाले इस वीडियो को पसंद कर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो की तारीफ करते हुए आमिर ने ट्विट कर यह भी पूछा है कि इस वीडियो को किसने बनाया है। उन्होंने लिखा- ‘वाह! कौन है भाई इस ग्रुप का प्रिंसिपल..?किसने बनाया इस वीडियो को,’। आमिर के ट्विट को भी उनके फैंस पसंद कर रहे हैं।’