नई दिल्ली। “कब तक रोकोगे?” यह छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की इस बार की थीम है. शो के प्रीमियर में ही होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस मुखड़े से लिखी गई एक पूरी कविता दर्शकों को सुनाई. शो का विज्ञापन भी इसी थीम के साथ किया जा रहा है. जगह-जगह अमिताभ बच्चन के पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर यह लाइन लिखी गई है. हालांकि मामला फनी तब हो गया जब इस शो का एक पोस्टर सुलभ शौचालय के ऊपर लगा दिया गया. पोस्टर की लोकेशन अलग होने के चलते अब बात का अर्थ ही पूरी तरह बदल गया था.
शो के लिए ली गई इस बार की थीम “कब तक रोकोगे” का अर्थ है कि जिस व्यक्ति के अंदर टैलेंट है उसे खुद की महत्वाकांक्षाओं को रोकना नहीं चाहिए, लेकिन जब इसी पोस्टर को टॉयलेट के ऊपर लगा दिया गया तो बात का मतलब ही पूरी तरह बदल गया. सोशल मीडिया पर जब किसी ने यह तस्वीर शेयर कर दी तो लोगों ने इस पर खूब मजे लिए और इसे जमकर शेयर किया जाना शुरू हो गया.
बात करें खेल की तो शनिवार को शो में कौन बनेगा करोड़पति के विशेष एपिसोड कर्मवीर में शुक्रवार को शिरकत की समाज सेवी पद्मश्री डॉक्टर प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी डॉक्टर मंदाकिनी आम्टे ने. यह जोड़ा शो पर अब तक 25 लाख रुपये जीत चुका है. वे पिछले 45 सालों से आदिवासियों के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं. डॉक्टर प्रकाश आम्टे बाबा आम्टे के बेटे हैं, जिन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए कई काम किए और उनके लिए आनंदवन की स्थापना भी की थी.