बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को चार फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। दो फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार थे जबकि एक फिल्म से हिंदी सिनेमाजगत में दो एक्टर्स ने डेब्यू किया है। जबिक चौथी फिल्म हॉलीवुड हॉरर है। इन सभी फिल्मों के नाम ‘गली गुलियां’, ‘पलटन’, ‘लैला मजनू’ और ‘द नन’ है। चारों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें से तीन फिल्मों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जबकि हॉलीवुड फिल्म ‘द नन’ पहले दिन से ही इन तीनों फिल्मों से अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही।
फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने इन तीनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर खराब ओपनिंग की जानकारी दी थी। सुमित कादल के मुताबिक सुबह के शोज में ‘पलटन’ की सिनेमा हॉल में 7 से 8 फीसदी ऑक्यूपेसी रही जबकि ‘लैला मजनू’ फिल्म की 4 से 5 फीसदी रही। ऐसा ही हाल मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ का भी रहा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने ‘पलटन’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 1.5 बताया। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लैला मजनू’ फिल्म का कलेक्शन करीब 90 लाख जबकि मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ का कलेक्शन करीब 1 करोड़ रहा। इन तीनों ही फिल्मों की शुरुआत ओपनिंग डे पर धीमी रही। ऐसे में देखना यह होगा कि तीनों ही फिल्मों का वीकेंड में क्या हाल होता है।
यह तीनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की है। ‘गली गुलियां’ फिल्म में इंसान के मन की गहराइयों के अंधेरों-उजालों को देखने-समझने की है। जबकि ‘पलटन’ फिल्म चीन और भारत के युद्ध पर आधारित है। जेपी दत्ता इससे पहले ‘एलओसी’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं ‘लैला मजनू’ रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म के जरिए अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।
इतना जरूर है कि इन तीनों फिल्मों के मुकाबले हॉलीवुड फिल्म ‘द नन’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर ने ‘द नन’ फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन का अनुमान 4 करोड़ बताया है। वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने तीनों बॉलीवुड फिल्मों की अपेक्षा ‘द नन’ को अच्छी ओपनिंग की बात सोशल मीडिया पर कही थी। ‘द नन’ कंज्यूरिंग सीरीज की अगली फिल्म है। इस फिल्म के सुबह के शोज में ऑक्यूपेसी अच्छी देखी गई। कहा जा रहा है कि यह सीरीज की सबसे खौफनाक फिल्म है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।