अमिताभ बच्चन ने 10वां सवाल पूछा कि जून 2018 में टेस्ट मैच के पहले ही सत्र में, लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने। इस सवाल का सही जवाब शिखर धवन है जबकि किरीट ने लोकेश राहुल का नाम लिया था। जवाब देते वक्त भी किरीट कन्फ्यूज थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अगर किरीट इस सवाल का सही जवाब दे देते तो वो 3.20 लाख रुपये जीत जाते।
वहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में महाराष्ट्र के समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी मंदाकिनी आम्टे साथ में आए। वो पिछले 45 सालों से निस्वार्थ भाव से आदिवासियों की सेवा कर रहे हैं। बता दें कि प्रकाश आम्टे महाराष्ट्र में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें साल 2002 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
प्रकाश आम्टे के पिता बाबा आम्टे भी जिंदगी भर लोगों की सेवा करते रहे। पिता की राह पर चलते हुए प्रकाश आम्टे ने भी यही राह चुनी। बता दें कि प्रकाश और मंदाकिनी दोनों डॉक्टर भी हैं। दोनों आस-पास के इलाकों में लोगों का इलाज और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहे हैं।