हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल जिले में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक यात्री बस के सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 46 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मृतकों के परिवार वाले को पांच-पांच लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया.
Telangana: 10 people killed and more than 20 people injured in state-run RTC bus accident near Kondaagattu, today. All the injured have been admitted to nearby government hospitals. pic.twitter.com/vIjTFZzMCx
— ANI (@ANI) September 11, 2018
अधिकारियों ने बताया कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी और शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर फिसल कर घाटी में गिर गई. बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा पौने बारह बजे से 12 बजे के बीच हुई . इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीस) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है.