अनुषा ने एंजेसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा – ‘बृज जी की एनर्जी काबिले तारीफ थी। मैंने लेखन का काम उन्हीं से सीखा है। वह चाहते थे कि मैं डायरेक्शन की ओर रुख करूं। यहां तक कि वह प्रोड्यूसर की तलाश भी कर रहे थे। जब मेरी शॉर्ट फिल्म सारे सपने अपने है फेस्टिवल में दिखाई गई तो मुझसे ज्यादा खुशी उनको हुई थी।’
बृज कत्याल ने ‘अजूबा’ और ‘ये रात फिर न आएगी’ फिल्म के अलावा कई सारे मशूहर सीरियल की कहानी भी लिखी है। इन सीरियल के नाम ‘दिल्लगी’ और सांस है। इन सीरियल को मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने डायरेक्ट किया था। बृज कत्याल के निधन की खबर के बाद से बॉलीवुड सहित टेलीविजन की दुनिया में शोक की लहर है।
बृज कत्याल के आखिरी दिनों में नीना गुप्ता उनके साथ रही थीं। बृज कत्याल के निधन के कुछ दिन पहले नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। इसके साथ ही उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। नीना गुप्ता ने लिखा था – ‘शांति अवेदना आश्रम का शुक्रिया कि उन्होंने लेखक और मेरे दोस्त बृज कत्याल का ध्यान रखा। इन्होंने मेरे लिए सांस सीरियल लिखा था। आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं। कोई दुनिया छोड़ने से पहले इतनी अच्छी फिल्में और संदेश नहीं दे सकता। फिर भी हम लोग वही गलतियां करते हैं और परिणाम भुगतना पड़ता है। यह कोई लेक्चर नहीं है सामने की सच्चाई है।’
आपको बता दें, नीना गुप्ता की फिल्म ‘बधाई हो’ 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में है। फिल्म में नीना गुप्ता आयुष्मान की मां का रोल निभा रही हैं। ‘बधाई हो’ फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और मां प्रेग्नेंट हो जाती है तो समाज में उन्हें किस तरह के ताने दिए जाते हैं।