Friday , November 22 2024

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 11400 के करीब

नई दिल्ली।  घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. रुपए में कमजोरी और ट्रेड वॉर की चिंताओं से शेयर बाजार में कोहराम मचा है. सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले. बैंकिंग, रियल्टी और मेटल शेयरों की जमकर पिटाई हुई. सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, निफ्टी 11400 के स्तर के करीब पहुंच गया है. हालांकि, सेंसेक्स की शुरुआत 63 अंकों की गिरावट के साथ 38,028 के स्तर पर हुई थी. वहीं, निफ्टी 50 अंक टूटकर 11,465 के स्तर पर खुला था.

IT और फार्मा में खरीदारी
NSE इंडेक्स पर सिर्फ आईटी और फार्मा में खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है. फिलहाल, सेंसेक्स 341 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरकर 37749 के स्तर पर है और निफ्टी 98.65 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 11416 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आईटी-रियल्टी में तेजी, बैंकिंग शेयर फिसले
निफ्टी के 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 1.24 फीसदी गिरकर 26819.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, रुपये की कमजोरी से आईटी इंडेक्स में 0.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, फार्मा इंडेक्स भी खरीदारी देखने को मिल रही है.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली
बाजार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसला है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, SBI, HDFC, HDFC बैंक, RIL, ITC, ONGC, मारुति, सन फार्मा में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी सेक्टर की दिगग्ज विप्रो में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है.

रुपये की कमजोर शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 67 पैसे टूटकर 72.52 के स्तर पर खुला है. जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch