Saturday , November 23 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में करुण नायर कप्तान, बावने- पोरेल को मिली जगह

नई दिल्ली।  वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर बोर्ड एकादश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम की कप्तानी करूण नायर करेंगे. यह दो दिवसीय मैच 29 सितंबर से वडोडरा में खेला जाएगा. बीसीसीआई की चयन समिति ने इस मैच के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें फार्म में चल रहे मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और इंग्लैड़ के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. इनमें अंडर 19 वर्ल्डकप विजेता टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज ईशान पोरेल भी शामिल हैं.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट में चार से आठ अक्तूबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट हैदराबाद में 12 से 16 अक्तूबर तक होगा. पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 21 अक्तूबर, दूसरा इंदौर में 24 अक्तूबर और तीसरा पुणे में 27 अक्तूबर को खेला जाएगा. सीरीज के आखिरी दो मैच मुंबई और तिरूवनंतपुरम में क्रमश: 29 अक्तूबर और एक नवंबर को खेले जाएंगे.

 4 नवंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरूआत चार नवंबर को कोलकाता में होगी. इसके बाद दूसरा टी20 लखनऊ में छह नवंबर और तीसरा टी20 चेन्नई में 11 नवंबर को खेला जाएगा.

बोर्ड एकादश टीम: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, हनुमा विहारी, करुण नायर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, इशान किशन (विकेट कीपर), जलज सक्सेना, सौरव कुमार, बासिल थंपी, आवेश खान, के विगनेश, इशान पोरेल.

शनिवार 22 सितंबर से बिकेंगे भारत-वेस्टइंडीज राजकोट टेस्ट के टिकट
वहीं  सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने चार अक्तूबर से आरंभ होने वाले भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के टिकट की बिक्री के लिये सात स्थल तय किये हैं जहां 22 सितंबर से टिकट बिकने शुरू हो जायेंगे. एससीए मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा, ‘‘एससीए ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार अक्तूबर को यहां शुरू होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री शुरू करने का फैसला किया है.’’

विज्ञप्ति में कहा गया कि संघ ने 12 सितंबर से आनलाइन टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी है. शाह ने कहा, ‘‘इसमें दो कारपोरेट बाक्स हैं जिसमें प्रत्येक में 15 लोगों की क्षमता है. साउथ पवेलियन कारपोरेट बाक्स की कीमत 7000 रूपये जबकि वेस्ट स्टैंड कारपोरेट बाक्स की कीमत 4000 रूपये है.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch