न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी थी, वह उनके लिए नहीं थी. वे सभी लोग उनपर नहीं बल्कि उनके साथ हॅंस रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने शासनाध्यक्षों के उनपर हंसने की खबर को झूठ बताया है. गौरतलब है कि महासभा में जैसे ही ट्रंप ने अपने शासनकाल में हुई अमेरिकी की आर्थिक प्रगति की बात की, सभी हंस पड़े.
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘वे लोग मुझ पर नहीं हंस रहे थे. वे लोग मेरे साथ हंस रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमें मजा आया. वह मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे.’ ट्रंप ने कहा, ‘फर्जी खबर में कहा गया कि लोग राष्ट्रपति ट्रंप पर हॅंस रहे थे. वे मेरे ऊपर नहीं हॅंस रहे थे. लोगों को मेरे साथ मजा आया. हम साथ में हंस रहे थे. हमें मजा आया. मैंने जो किया है, वह उसका सम्मान करते हैं.’
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां अधिवेशन कई मायनों में चर्चित रहा. पहले राष्ट्रपति ट्रंप का बैठक में देर से पहुंचना और फिर बाद में उनके भाषण पर सभी राष्ट्राध्यक्षों का हंसना. दरअसल डोनल्ड ट्रंप के लिए तब स्थिति हो गई, जब उनके भाषण पर सभी वर्ल्ड लीडर ठहाके मार कर हंसने लगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, दो साल से भी कम समय में उनके प्रशासन ने अब तक अमेरिका की किसी भी सरकार से ज्यादा काम किया है. उनका यह कहना था कि हॉल में हंसी की लहर छूट गई. लोगों को हंसता देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति थोड़ा सकपकाए, लेकिन हल्की हंसी के साथ बोले, ‘मुझे ये उम्मीद नहीं थी पर ठीक है.’ इसके बाद तो हॉल ठहाकों और तालियों की आवाज से गूंज उठा.
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को लेकर अपनी नीति का बचाव किया. उन्होंने कहा, ”ईरान ने पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना रखा है. ईरान का नेतृत्व अपने पड़ोसी देशों की सीमाओं और संप्रभुता का सम्मान नहीं करता. ईरान के नेता संसाधनों का इस्तेमाल अपने आप को अमीर बनाने और मध्य-पूर्व में अराजकता फैलान के लिए कर रहे हैं.’ उन्होंने ईरान से परमाणु समझौता रद्द करने के अपने फैसले को भी सही ठहराया.