वैसे तो टीवी पर आने वाले हर सीरियल और रियलिटी शो का एक अपना दर्शक वर्ग है, लेकिन जब टीआरपी की बात आती है तो सभी एक फेहरिस्त में शामिल हो जाते हैं. इस समय छोटे परदे पर दो पॉपुलर रियलिटी शो रोमांच के चरम पर हैं. पहला सलमानका बिग बॉस 12 और दूसरा अमिताभ का केबीसी 10.
बॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 12 टीआरपी में छठवें नंबर पर हैं, वहीं केबीसी खिसककर 10वें नंबर पर पहुंच गया है. जो शो नंबर वन है वह है कलर्स का नागिन 3, वहीं डांस दीवाने ग्रैंड फिनाले नंबर 2 पर और स्टार प्लस का ये रिश्ता क्या कहलाता है तीन नंबर पर है. कुंडली भाग्य नंबर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5वें नंबर पर है. बिग बॉस छठवें नंबर का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो है. कुमकुम भाग्य सातवें, कुल्फी कुमार बाजेवाला आठवें, शक्ति नौवें और कौन बनेगा करोड़पति दसवें नंबर पर है.इंडियन आइडल ने 11वें और इश्क सुभान अल्लाह ने 12 वें नंबर पर जगह बताई है. टॉप 20 की बात करें तो आपके आ जाने से 20वें नंबर पर हैं. नजर इश्कबाज, इश्क में मरजावां जैसे शो भी टॉप 10 से बाहर हैं.