Saturday , November 23 2024

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम का एलान, धवन हुए बाहर, मयंक और सिराज को मिला पहला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है जबकि इंग्लैंड दौरे में फेल होने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

भविष्य के सितारे माने जाने वाले पृथ्वी शॉ को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है जबकि लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाजी के लिए पहली पसंद बन कर सामने आए हैं. पृथ्वी और मयंक इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे में फेल होने के बाद काउंटी क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वाले मुरली विजय को भी टीम में शामिल नहीं किया है.

रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह फिट हो गए हैं और स्पिन की अगुवाई करेंगे. उनके साथ रविन्द्र जडेजा और चाइनामैन कुलदीप यादव की पुरानी जोड़ी होगी. तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिला है. साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है जबकि ईशांत पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी और उमेश यादव टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे जबकि हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम – विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट – 4 अक्टूबर से राजकोट में
दूसरा टेस्ट – 12 अक्टूबर से हैदराबाद में

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch