Thursday , January 2 2025

अर्जुन अवॉर्डी हॉकी खिलाड़ी का आरोप- हरियाणा सरकार ने नौकरी तो दूर, बधाई तक नहीं दी

सिरसा। हरियाणा, देश में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है, लेकिन अर्जुन अवॉर्डी सविता पूनिया ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वे 9 साल से नौकरी का इंतजार कर रही हैं. सरकार ने नौकरी तो दूर, अर्जुन अवॉर्ड जीतने पर उन्हें बधाई तक नहीं दी.

भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता को 25 सितंबर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सविता ने कहा कि किसी खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन राज्य सरकार ने अवॉर्ड मिलने के बाद अभी तक उनको बधाई नहीं दी है.

सविता ने हरियाणा सरकार पर उन्हें नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया. सविता ने कहा कि नौकरी के बारे में उनका बात करने का भी मन नहीं है. वे राज्य सरकार से पिछले 9 साल से नौकरी देने की मांग कर रही हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने नौकरी नहीं दी है. सविता ने कहा कि उनको सरकार से नौकरी की उम्मीद भी नहीं लग रही है. उन्होंने मांग की है सरकार उनकी उपलब्धि को देखकर नौकरी दे. पूनिया ने पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था कि हरियाणा सरकार ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ स्कीम चला रही है, पर उन्हें आज तक नौकरी नहीं मिली है.

Savita Punia, Manpreet Singh  PTI
                                         सविता पूनिया और मनप्रीत सिंह अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ियों को दिए गए डिनर में अपने परिवार के साथ. (फोटो: PTI) 

28 साल की सविता ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अर्जुन अवॉर्ड के लिए टीम को भी श्रेय दिया. सविता ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में पूरी टीम का सहयोग है. उन्होंने बताया कि वे अब ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही हैं. वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. वे बेंगलुरू कैंप के लिए जा रही है, जहां खेल के साथ-साथ फिट रखने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch