पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के शिवाजी नगर इलाके में एक होर्डिंग के सड़क पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा रेलवे स्टेशन के करीब हुआ और इस दुर्घटना में 3 लोगों के मारे जाने और 9 लोगों के घायल होने की खबर है. होर्डिंग इतना बड़ा था कि इसके नीचे 7 ऑटो रिक्शा और कई वाहन दब गए. बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग रेलवे की जमीन पर लगा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि आवश्यक सुरक्षा इंतजामों के बिना होर्डिंग लगाने के चलते ये हादसा हुआ है. इस होर्डिंग के नीचे दबने से ऑटो रिक्शा पूरी तरह से टूट गए.
फायर ब्रिगेड और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में हुए है. घायलों के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Pune: A flex banner beside railway station of Shivaji Nagar collapsed on vehicles moving on road. About 7-8 vehicles damaged & 8-9 injured have been rushed to hospital. More details awaited. Fire brigade and railway police at the spot. #Maharashtra pic.twitter.com/f9eTJh20Rs
— ANI (@ANI) October 5, 2018
इससे पहले पुणे 27 सितंबर को भी एक हादसे को लेकर सुर्खियों में रहा था. यहां के मुठा नहर की दीवार में दरार आने के बाद महाराष्ट्र में पुणे जिले के कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए थे. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि नहर के दाएं तट की दीवार में सुबह करीब 15 मीटर की दरार पड़ गई थी, जिससे जनता वसाहत इलाका, दांडेकर पुल और सिंहगढ़ रोड इलाके में पानी घुस गया.