फ्रांस की पुलिस ने इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) के निदेशक मेंग होंगवेई की तलाश शुरू कर दी है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, पिछले सप्ताह उनके लापता होने की खबर आई थी. रिपोर्ट के अनुसार आखिरी बार उन्हें सितंबर के अंत में फ्रांस के लियोन में इंटरपोल के मुख्यालय से निकलते हुए देखा गया था. तब वे चीन के लिए रवाना हो रहे थे. अखबार ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से बताया है कि मेंग होंगवेई की पत्नी ने शुक्रवार को उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. एएफपी को सूत्रों ने बताया है कि मेंग फ्रांस में लापता नहीं हुए हैं.
इंटरपोल में मेंग होंगवेई की नियुक्ति नवंबर, 2016 में हुई थी. इस नियुक्ति से पहले वे चीन में जन सुरक्षा विभाग में मंत्री थे. उनका कार्यकाल 2020 में खत्म होना है. इंटरपोल में नियुक्त होने वाले मेंग चीन के पहले नेता हैं. इंटरपोल अपने 192 सदस्य देशों की पुलिस के साथ समन्वय का काम करता है और इस तरह यह संस्था अतंरराष्ट्रीय और भगोड़े अपराधियों को पकड़ने का काम करती है. मेंग के गायब होने का फिलहाल इंटरपोल के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा. इस संगठन में रोजाना का कामकाज महासचिव देखते हैं.