हांगकांग। इंटरपोल के मुखिया मेंग होंगवेई को चीन में उनके खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. शनिवार को एक चीनी अखबार ने इस बात की जानकारी दी है. पीटीआई के मुताबिक हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि पिछले सप्ताह चीन पहुंचने पर मेंग को ‘अनुशासन अधिकारी’ पूछताछ के लिए ले गए. इससे पहले शुक्रवार को चीन में इंटरपोल प्रमुख के लापता होने की खबर आई थी.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मेंग होंगवेई के खिलाफ जांच क्यों चल रही है और उन्हें कहां रखा गया है. लेकिन इसे चीन में चल रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत एक कदम माना जा रहा है क्योंकि वहां ‘अनुशासन अधिकारी’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जांच अधिकारियों के लिए किया जाता है जो भ्रष्टाचार और राजनीतिक विश्वासघात के आरोपों की जांच करते हैं.
फ्रांस से आई खबरों के अनुसार मेंग को आखिरी बार 29 सितंबर को फ्रांस में देखा गया था. 64 वर्षीय मेंग इंटरपोल का प्रमुख बनने वाले पहले चीनी हैं. इसका मुख्यालय फ्रांस के लियोन में स्थित है. मेंग की 2016 में इंटरपोल प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की गई थी. उनका कार्यकाल 2020 तक है. इंटरपोल विभिन्न देशों की पुलिस के बीच सहयोग के लिये दुनिया की सबसे बड़ी एजेंसी है. दुनिया के 192 देश इसके सदस्य हैं.