नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर एक्टर नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि शिकायत में तनुश्री ने उन पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं उसका ब्यौरा अभी सामने नहीं आ पाया है. पाटेकर और आचार्य पर 2008 में एक फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का उत्पीड़न करने का आरोप है.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक टीवी इंटरव्यू में दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, ”10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया था. जब मैंने इस बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से कहा कि यह बंदा (नाना पाटेकर) मुझे पकड़कर खींच रहा है और डांस सिखा रहा है तो बजाए मेरी शिकायत सुनने के उन्होंने एक और डिमांड रख दी कि नाना अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्टैप करना चाहता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाटेकर को फिल्मकार और कोरियोग्राफर का मौन समर्थन था.
तनुश्री का आरोप है कि जब इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म ठुकरा दी तो पाटेकर ने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के समर्थकों को बुलाकर उन पर हमला करवा दिया था. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से तुलना कर दी.
गौरतलब है कि इस मामले में तनुश्री का साथ देने वालों की लिस्ट में लगातार नए-नए नाम शामिल हो रहे हैं. अब तक काजोल, कंगना रनौत, फरहान अख्तर, हंसल मेहता, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन और सोनम कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां सामने आई हैं. यह भी पढ़ें- MNS ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ दर्ज कराया मानहानी का मामला