Friday , November 22 2024

नफरत भरा अभियान चलाने के लिए अल्पेश ठाकोर को पार्टी से बाहर करें राहुल : जावड़ेकर

नई दिल्ली। कांग्रेस पर देश को बांटने के अभियान में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने मंगलवार को राहुल गांधी से उनकी पार्टी के विधायक अल्पेश ठाकोर के कथित घृणा अभियान पर रुख साफ करने और ठाकोर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर घृणा अभियान चलाने का आरोप लगाया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से ठाकोर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की .

जावड़ेकर ने कहा,‘राहुल गांधी को नागरिकों के खिलाफ अल्पेश ठाकोर के कथित घृणा अभियान पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करना चाहिए.’  उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष को घृणा अभियान चलाने के लिए पार्टी विधायक अल्पेश ठाकोर को निष्कासित करना चाहिए.’

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वालों के साथ खड़ी थी और अब वह भारत को बांटने के अभियान को लागू करने में लगी है.  वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा अगर राहुल गांधी को सच में गुजरात, बिहार और भारत की चिंता है तो उन्हें तुरंत अल्पेश ठाकरो को पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.

 BJP says Rahul Gandhi must immediately expel Alpesh Thakor from the party
प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किया गया ट्वीट

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में मंगलवार को केंद्र एवं गुजरात सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि गत 28 सितंबर को गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के बाद छह जिलों में हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाएं हुई हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch