Friday , November 22 2024

प्रेक्षक नियुक्त : पांच राज्यों के चुनाव पर नजर रखेंगे यूपी के 24 आइएएस अफसर

लखनऊ। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यूपी कैडर के 24 आईएएस प्रेक्षक बनाये गए हैं। इनमें मेरठ और वाराणसी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष भी हैं। प्रेक्षकों की सूची में आइएएस अफसर एसवीएस रंगाराव, अविनाश कृष्ण सिंह, हीरा लाल, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और अजय यादव के भी नाम हैं लेकिन, यह अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर नहीं जा सकेंगे। हीरा लाल बांदा के और अविनाश कृष्ण सिंह संभल के डीएम हैैं। शेष दो प्रशिक्षण पर हैैं।

यूपी कैडर के आइएएस अधिकारियों में पुनर्गठन समन्वय विभाग के सचिव शशि भूषण लाल सुशील, नगर विकास विभाग के सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव भगेलू राम शास्त्री, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक डॉ. बलकार सिंह, लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव योगेश्वर राम मिश्र, ईएसआइ मेडिकल सर्विसेज के निदेशक शाहिद मंजूर अब्बास रिजवी, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहम्मद शफकत कमाल, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव पवन कुमार, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर आयुक्त फैजाबाद छोटे लाल पासी हैं।

इसके अलावा निदेशक पंचायती राज मासूम अली सरवर, विशेष सचिव वन विभाग शासन अनिल कुमार, भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद राजेश कुमार द्वितीय, विशेष सचिव गृह विभाग मारकंडे शाही, अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद राजेश प्रकाश, प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ आशुतोष निरंजन, अपर आयुक्त मनरेगा लखनऊ योगेश कुमार, प्रबंध निदेशक यूपी डेस्को लखनऊ प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, अपर महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश दीप चंद्र, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण साहब सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा नागेन्द्र प्रताप और अपर आयुक्त मिर्जापुर सूर्यमणि लालचंद शामिल हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch