Monday , November 25 2024

यूथ ओलंपिक 2018: शूटिंग में मनु भाकर और बैडमिंटन में लक्ष्‍य सेन ने जीता सिल्वर

ब्यूनस आयर्स। युवा निशानेबाज मनु भाकर शुक्रवार (12 अक्टूबर) को सिल्वर मेडल जीतने के बाद युवा ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई, जबकि पुरूष हॉकीटीम ने पोलैंड पर 4-2 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मनु से पहले जूडोका ताबाबी देवी ने युवा ओलंपिक में दो मेडल जीते थे. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित अंतरराष्ट्रीय इवेंट में ताजिकिस्तान के बेहजान फायेजुलाएव के साथ खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. उनकी जोड़ी गोल्ड मेडल के मैच में जर्मनी के वानेसा सीगर और बुल्गारिया के किरिल किरोव से 3-10 से हार गई.

भारत ने इस तरह निशानेबाजी अभियान दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल से समाप्त किया. भारतीय दल ने अभी तक आठ मेडल जीत लिए हैं, जिसमें से पांच निशानेबाजी से आए हैं. मनु और सौरभ चौधरी ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे. शानू माने और मेहुली घोष ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

गोल्ड से चूके लक्ष्य सेन
भारत के उभरते सितारे और यूथ ओलिंपिक्‍स में खिताब के प्रबल दावेदार माने जाने जा रहे शटलर लक्ष्य सेन ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. लक्ष्‍य ने मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में जापान के कोडाई नाराओका को 14-21, 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. खिताब के लिए उनका सामना चीन के ली शीफेंग से था. एशियाई जूनियर चैंपियन लक्ष्‍य को सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम करने के लिए काफी पसीना बहाना. पहले गेम गंवाने के बाद लक्ष्‍य ने दूसरे गेम में वापसी की और दूसरा गेम अपने नाम करने के साथ ही स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया. निर्णायक गेम में लक्ष्‍य ने जापानी खिलाड़ी को 24-22 से हराया था. बता दें कि लक्ष्‍य से पहले एचएस प्रणॉय ने 2010 में सिंगापुर में हुए पहला यूथ ओलिंपिक गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता था.

भारतीय हॉकी टीम के लिए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शिवम आनंद ने पहले और आठवें मिनट में दो गोल किए जबकि मनिंदर सिंह ने तीसरे और संजय ने 17वें मिनट में एक एक गोल किए. भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से शिकस्त दी. बैडमिंटन कोर्ट पर खिताब के प्रबल दावेदार लक्ष्य सेन ने कोदाई नाराओका को 14-21 21-15 24-22 से मात दी. तैराक श्रीहरि नटराज पुरूष 200 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके.

भारतीय पुरुष टीम ने पोलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
भारतीय अंडर 18 पुरुष हॉकी टीम ने पोलैंड को 4.2 से हराकर युवा ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के लिए शिवम आनंद ने पहले और आठवें मिनट में गोल दागा जबकि मनिंदर सिंह ने तीसरे और संजय ने 17वें मिनट में गोल दागा. पोलैंड के लिए एरिक बी ने 16वें और माइकल एन ने 18वें मिनट में गोल किए. भारत का सामना अब अर्जेंटीना और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.

5 ए साइड हॉकी : महिला टीम भी सेमीफाइनल में
भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक के 5 ए साइड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा. भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में एक गोल जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे. भारत के लिए लालरेमसियामी ने 10वें, टेटे सलीमा ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किए. महिला टीम से पहले भारतीय पुरुष टीम भी पोलैंड की पुरुष टीम को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch