Wednesday , November 27 2024

IND vs WI: वनडे सीरीज में सचिन के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम चाहेगी कि टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी वह वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा कायम रखे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज, भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी खास बन सकती है. कप्तान कोहली के पास इस सीरीज में मौका होगा कि वे शानदार बल्लेबाजी कर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सके.

वनडे क्रिकेट में विराट के दस हजार रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली अपने दस हजार रन पूरे सकते हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अबतक 211 पारियों में कुल 9779 रन बना चुके हैं. कोहली को दस हजार रन पूरा करने के लिए महज 221 रनों की जरूरत है.

कोहली अगर इस सीरीज में अपने दस हजार पूरा कर लेते हैं तो वे वनडे में कम सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले खिलड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 259 पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए हैं.

सचिन के अलावा वनडे में भारत की तरफ से सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी दस हजार रन बना चुके हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सकते हैं विराट

वनडे क्रिकेट में दस हजार पूरा करने के अलावा विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन पहले स्थान पर हैं.

सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 1573 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 1387 रन बना चुके हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को महज 186 रन बनाने की जरूरत है जबकि इस सीरीज में उन्हें कुल मैच खेलने हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch