Tuesday , November 26 2024

LIVE : सुनवाई से पहले वकील मुकुल रोहतगी से मिले CBI के स्‍पेशल डायरेक्‍टर अस्‍थाना

नई दिल्‍ली। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अचानक छु्ट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज (26 अक्‍टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना ने शुक्रवार सुबह अपने वकील और पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

मुकुल रोहतगी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट रवाना हो चुके हैं. फोटो ANI

माना जा रहा है इस मुलाकात में दोनों के बीच आज की सुनवाई को लेकर चर्चा हुई है. वहीं मुकुल रोहतगी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट रवाना हो चुके हैं.

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा. फाइल फोटो

बता दें कि ‘CBI बनाम CBI विवाद’ को लेकर सीबीआई डायरेक्ट आलोक वर्मा को अचानक छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. सीजीआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ 3 जजों की पीठ आलोक वर्मा और प्रशांत भूषण की एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर सुनवाई करेगी.

भीमा कोरेगांव मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

दरअसल, एनजीओ कॉमन कॉज ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की कि आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाए जाने और नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाए जाने मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराई जाए. इसके अलावा याचिका के जरिए ये भी कहा गया है कि सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच भी अदालत की निगरानी में कराई जाए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch