Friday , November 22 2024

अमित शाह बोले- नीतीश, सुशील मोदी और पासवान संभालेंगे बिहार में चुनाव कैंपेन, नहीं लिया कुशवाहा का नाम

नई दिल्ली/पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एनडीए सीटों पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. हालांकि शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीट बंटवारे को लेकर अहम बात कहते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे कुछ बातें साफ हो गई है कि सीट बंटवारे में जेडीयू को बीजेपी के बराबर माना गया है. वहीं, आरएलएसपी को लेकर स्टैंड साफ नहीं हुआ है. इसलिए शायद सीटों के संख्या का ऐलान नहीं किया जा रहा है.

आरएलएसपी का स्टैंड जो भी हो, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में चुनाव कैंपेन शुरू होने वाला है. सीटों की संख्या की घोषणा होते ही चुनाव कैंपेन शुरू कर दिया जाएगा.

Nitish Kumar Sushil Modi and Ram Vilas Paswan will take up election campaign in Bihar

अमित शाह ने कहा कि बिहार में चुनाव कैंपेन की जिम्मेदारी जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, बीजेपी के वरीष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के कंधों पर होगी. यह तीनों बिहार में चुनाव कैंपेन की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का नाम चुनाव कैंपेन के लिए नहीं लिया है.

Nitish Kumar Sushil Modi and Ram Vilas Paswan will take up election campaign in Bihar

अमित शाह के चुनाव कैंपेन को लेकर घोषणा से भी साफ होता है कि उन्हें भी आरएलएसपी का स्टैंड साफ नहीं दिख रहा है. इसलिए उन्होंने सारी उपेंद्र कुशवाहा का नाम चुनाव कैंपेन में नहीं लिया है. हालांकि हो सकता है कि कुशवाहा का स्टैंड साफ हो जाने के बाद उनका नाम शामिल किया जाएगा.

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने अपनी चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि बिहार में इस बार बीजेपी के लिए कई बातों का फैसला करना है. क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. इसमें बीजेपी के कई नेताओं को मौका मिला था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में कई बीजेपी नेताओं का टिकट कटना है. इसलिए अब अमित शाह के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch