नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पहुंचकर आत्मीयता का अनुभव होता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जिसके चलते दुनिया में भारत को लेकर उत्सुकता है. साथ ही अब देश में दुनिया को भारत के चश्मे से देखने का काम चल रहा है.
टोक्यो में भारतीय समुदाय के बीच उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. साथ ही डाक ले जाने वाला डाकिया भी अब बैंकर बन गया है. उन्होंने कहा, ‘आज भारत परिवर्तन के बड़े दौर से गुजर रहा है. दुनिया आज मानवता की सेवा के लिए भारत के प्रयासों का गौरवगान कर रही है. भारत में जो नीतियों का निर्माण हो रहा है, जनसेवा के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है उसके लिए देश को सम्मानित किया जा रहा है.’
पीएम मोदी ने पिछले चार साल के कामकाज का बखान करते हुए बताया कि जनधन, आधार और मोबाइल, यानि JAM की Trinity से जो ट्रांसपेरेंसी भारत में आई है, उससे अब दुनिया के दूसरे विकासशील देश भी प्रेरित हो रहे हैं.
दोनों देशों के संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच संबंधों की जड़ें पंथ से लेकर प्रवृति तक हैं. हिंदू हो या बौद्ध मत, हमारी विरासत साझा है. हमारे आराध्य से लेकर अक्षर तक में इस विरासत की झलक मिलती है.