वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबलें में अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी के बाद रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की है. रायडू की 81 गेंद में 100 रन की पारी से प्रभावित होकर रोहित ने कहा कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए वे चौथे नंबर के परफेक्ट बल्लेबाज हैं.
रोहित और रायुडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान दोनों ने शतक जड़े जिससे भारत ने 224 रन से जीत दर्ज की.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी अहम पारी थी. उम्मीद करता हूं कि उसने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिए हैं. मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी.’’
रोहित ने 162 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि रायुडू ने 100 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारत ने पांच विकेट पर 377 रन का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में खलील अहमद और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के सामने 153 रन पर ढेर हो गई.
रोहित ने कहा, ‘‘उसने (रायुडू) शानदार बल्लेबाजी की क्योंकि उस समय बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और साथ ही यह उसके पास अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच था. टॉप के दो विकेट गंवाने के बाद बेशक दबाव था और साझेदारी करना महत्वपूर्ण था. इसलिए यह दबाव वाली पारी थी और मुझे लगता है कि उस स्थिति में उसने अच्छी प्रतिक्रिया दी.’’
रोहित ने अपने 21वें शतक के दौरान 137 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और चार छक्के मारे जबकि रायुडू ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े.
रोहित ने खलील की भी तारीफ की कहा कि वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हालात में प्रभावी साबित हो सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘खलील प्रतिभावान खिलाड़ी है. बायें हाथ का तेज गेंदबाज होने के कारण हमेशा आपका पलड़ा भारी होता है और खलील ने जिस तरह गेंद को स्विंग कराया उस तरह वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकता है. वह काफी तेजी से परिपक्व हो रहा है.’’
रोहित ने कहा, ‘‘विश्व कप में अब भी काफी समय है और काफी मैच खेले जाने बाकी हैं और मैं यह नहीं कहूंगा कि किसी की जगह पक्की है. उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा. हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे और फिर इसके बाद इंग्लैंड में विश्व कप जहां गेंद काफी स्विंग करती है. वह वहां काफी प्रभावी हो सकता है.’’