Saturday , November 23 2024

PAK vs NZ, 1st ODI: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड को दिलाई शानदार जीत

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कहर बनकर टूटे. बोल्ट ने शानदाार हैट्रिक के साथ अपनी टीम सीरीज में शानदार जीत दिलाई है. इस तरह बोल्ट वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने गए हैं.

बोल्ट की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीनों मैचों की वनडे सीरीज सीरीज के पहले मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

न्यूजीलैंड के द्वारा दिए 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम पर बोल्ट कहर बनकर टूटे और महज आठ रन के स्कोर पर फखर जमां(एक), बाबर आजम (शून्य) और मोहम्मद हफीज (शून्य) को लगातार आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया.

पाकिस्तान इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं उबर पाया और उसकी पूरी टीम 47.2 ओवर में 219 रन पर आउट हो गयी. बोल्ट ने 54 रन देकर तीन विकेट लिये.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी रोस टेलर (80) और टॉम लैथम (68) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 266 रन बनाये थे. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने चार-चार विकेट लिये.

अपने बच्चे के जन्म के कारण टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की 0-3 से हार में नहीं खेलने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘वापसी पर जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है. इस मैच में नयी गेंद की भूमिका अहम थी और हम जानते थे कि शुरू में विकेट लेने से लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.’’

पाकिस्तान शुरू में लड़खड़ा गया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 85 रन था. इसके बाद सरफराज अहमद (64) और इमाद वसीम (50) ने सातवें विकेट के लिये 103 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया.

न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दो और लॉकी फर्गुसन ने तीन विकेट लेकर बोल्ट का अच्छा साथ दिया.

बोल्ट से पहले न्यूजीलैंड की तरफ से डैनी मौरीसन (बनाम भारत, नेपियर 1999) और शेन बांड (बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट 2007) ने वनडे में हैट्रिक ली थी.
दोनों टीमों के बीच अगला मैच शुक्रवार को अबुधाबी में ही खेला जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch