Friday , November 22 2024

Day 3 SLvsENG: जो रूट के शानदार शतक से मजबूत स्थिती में पहुंचा इंग्लैंड

मुश्किल परिस्थिती में बेहतरीन पारी खेल 15वें टेस्ट शतक के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया है. पालेक्कल में खेले जा रहे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 324 रन बना लिए हैं. जिसकी मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका खिलाफ 278 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

तीसरे दिन शून्य के स्कोर से पारी की शुरुआ करने उतरी इंग्लैंड की टीम 46 रन पीछे थी. अकिला धनंजया की घातक गेंदबाज़ी के आगे मेहमान टीम के लिए हालात आसान नहीं थे. इंग्लैंड दिन की शुरुआत के तीसरे ओवर में ही लीच के रूप में अपना एक ओपनर खो दिया. इसके बाद बर्न्स और जेनिंग्स ने पारी को संभाला और 77 रनों तक ले गए. लेकिन इसके बाद धनंजया का कहर चालू हुआ और उन्होंने पुष्पकुमारा और परेरा के साथ मिलकर 109 रनों तक इंग्लिश टीम के चार बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया.

यहां से श्रीलंकाई टीम को जीत की खुशबू आने लगी क्योंकि अभी इंग्लैंड की बढ़त 100 रनों की भी नहीं हुई थी और उसके चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान जो रूट ने पूरा मोर्चा अपने हाथों में ले लिया और पहले जोस बटलर के साथ मिलकर टीम को 109 रनों से 183 तक लगाए. जोस बटलर(34 रन) यहां पर धनंजया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके बाद कप्तान ने मोईन अली के साथ टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन 219 के स्कोर पर मोईन अली भी साथ छोड़कर चलते बने. कप्तान जो रूट इस दौरान एक छोर पर टिके रहे और अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बेन फोक्स आए जिन्होंने श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी. पहले उन्होंने कप्तान रूट के साथ मिलकर 82 रनों की मैच टर्निंग पार्टनरशिप की.

इसके बाद कप्तान रूट 124 रन बनाकर अकिला धनंजया की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. जो रूट ने बेमिसाल ढंग से बल्लेबाज़ी करते हुए 146 गेंदों में 124 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके भी लगाए.

आज जो रूट की शतकीय पारी पारी का ग्राफ.

लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 324 रन बनाए और मजबूत 278 रनों की बढ़त भी हासिल की. जबकि फोक्स(51* रन) अब भी मैदान पर डटे हुए हैं.

श्रीलंका के लिए अकिला धनंजया अकेले दम पर मेहमान टीम की बल्लेबाज़ों को तंग करते रहे. उन्होंने अपने 23 ओवरों में 6 अहम विकेट चटकाए.

इससे पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए और इंग्लैंड पर 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch