नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार (17 नवंवबर) को कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार कैच से सबका दिल जीत लिया.
क्रिकेट फैन्स को आजकल मैदान पर कुछ ऐसी अविश्वसनीय कैचें दिखाई पड़ रहे हैं, जिनकी कल्पना करना भी पहले संभव नहीं था आधुनिक क्रिकेट में फील्डरों ने करिश्माई फील्डिंग से दर्शकों को चकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान फैन्स को ऐसा ही एक कैच देखने को मिला.
दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लबाजी कर रही थी कप्तान डु प्लेसिस ने बिली स्टेनलेक की एक गेंद को लिफ्ट किया यह शानदार शॉट था लेकिन सीमा पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने इसे बल्लेबाज के लिए एक दुःस्वप्न में बदल दिया मैक्सवेल ने अविश्वसनीय ढंग से कैच पकड़ी, लेकिन वह सीमा पार निकल गए गेंद को उन्होंने नपे-तुले अंदाज में अंदर फेंका और फिर अंदर आकर कैच पकड़ लिया. यह वाकई शानदार था.
Unbelievable! What.A.Catch! Take a bow Glenn Maxwell.
FOLLOW LIVE: https://t.co/hrRKmyIgtT #AUSvRSApic.twitter.com/pNR6NGNfHI
— Herald Sun Sport (@heraldsunsport) November 17, 2018
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया यह दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके इससे, पहले दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 की औसत से रन जोड़े कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदों खेलीं और चार चौके लगाए क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए.