Friday , November 22 2024

मांग में सिंदूर, चूड़ा पहने देसी अंदाज में घर आईं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं. 14-15 नवंबर को इस जोड़े ने दो अलग-अलग रिवाजों से शादी की. इटली में हुई इस हाईप्रोफाइल शादी ने अपने फैंस को तस्वीरों के लिए तरसाया लेकिन अब यह न्यूली मैरिड कपल देश में वापस आ चुका है. आज सुबह इस जोड़े को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने गोल्डन कलर की इंडियन ड्रेेेस पहनी थी.

इस मौके पर दीपिका पादुकोण मांग में सिंदूर भरे, चूड़े पहने, बिछिए और पायल के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. दोनों ने एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर देश वासियों को प्रणाम किया. कहना गलत नहीं होगा कि न्यूली मैरिड कपल की अदा ने सभी का मन मोह लिया.

एक बार फिर मैंचिंग ड्रेस में आए नजर, फोटो साभार: [email protected]

सज चुका है दुल्हे का घर 
गुरुवार शाम से दुल्हे रणवीर सिंह के मुंबई स्थित घर सजावट दूर से ही नजर आना शुरु हो गई थी. जैसे रात होती गई यह सजावट और भी निखरती जा रही थी. अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब मुंबई में भी इस रॉयल वैडिंग की धूमधाम शुरु होने वाली है. क्योंकि बनी सी बात है कि दुल्हन के आने पर दुल्हे के घर में ढ़ेर सारे रीति-रिवाज होते ही हैं. इसलिए इस मौके पर दुल्हा-दुल्हन के भारत आने के पहले ही घर को पूरी तरह जगमगा दिया गया है.

 

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज में शादी की है. इन दोनों सितारों ने पूरा ध्‍यान रखा कि उनकी शादी की कोई भी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर उनके पोस्‍ट करने से पहले न पहुंचे. इसी के चलते शादी में शरीक हुए मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी.

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर 10 अक्टूबर को इटली के लिए रवाना हुए थे. दोनों ने ही इस दौरान सफेद रंग के कपड़े पहने थे. शादी के बाद 21 और 28 नवम्बर को क्रमश: बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch