Saturday , November 23 2024

संन्यास के बाद भी नहीं बदला मिस्टर 360 डिग्री का अंदाज, जड़े छक्कों पे छक्के

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं, जिन्हें फैन्स मिस करते हों. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिटायरमेंट के बाद भी फैन्स के फेवरेट बने हुए हैं. फैन्स अब भी एबी डिविलियर्स को खेलते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में डिविलियर्स ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया. वह आईपीएल, एमएसएल, पीएसएल और घरेलू क्रिकेट खेलते रहने का फैसला किया. एबी डिविलियर्स ने यह कहकर क्रिकेट से संन्यास लिया था कि वह अब थक गए हैं, लेकिन हाल ही में मजांसी सुपर लीग में जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की उसे देखकर उनके फैन्स काफी खुश हो गए.

आईपीएल 2018 के बाद से मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आए थे. हाल ही में वह मजांसी सुपर लीग में श्वाने स्पार्टंस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इस लीग में अपने उद्घाटन मैच में ही डिविलियर्स ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि क्यों वह यादगार क्रिकेटर हैं.

अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक स्विच हिट लगाया जो चकित कर देने वाला था. केपटाउन ब्लिट्स के खिलाफ 181 रनों का पीछा करते हुए एबी क्रीज पर थे. छठे ओवर में उनकी टीम का स्कोर 27 रन पर दो विकेट हो चुका था. जार्ज लिंडे गेंदबाजी कर रहे थे. चौथी गेंद पर एबी ने शानदार स्विच हिट लगाकर पूरी परफेक्शन के साथ गेंद को सीमा पार छह रनों के लिए भेज दिया.

क्रिकेट के इस मास्टर को अंदाजा था कि गेंदबाज कहां गेंद फेंकेगा. उन्होंने रिस्क लेते हुए गेंद को बल्ले के बीचोंबीच लेकर स्टेंड्स में भेज दिया कमेंटेटर्स ने इस शॉट को चकित कर देने वाला कहा. साथ ही कहा कि जब मिस्टर 360 बल्लेबाजी कर रहे हों तो गेंदबाज के पास करने को कुछ नहीं बचता.

बता दें कि एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में एबी ने 5 विशाल छक्के लगाए. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पूरी टीम 131 रन बना कर आउट हो गई. इससे पहले काइल वेरियाने और मोहम्मद नवाज ने केपटाउन का स्कोर 180 रनों तक पहुंचाया, लेकिन एबी की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch