Monday , November 25 2024

INDvsAUS: हार पर विराट कोहली बोले, ऋषभ पंत के आउट होने से सब बदल गया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बारिश से बाधित मैच में भारत को चार रनों से मात दी. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलियाई पारी में 16.1 ओवरों में बारिश आ गई और जब बारिश रुकी तो अंपायरों ने मैच को 17 ओवरों का करने का फैसला किया.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हर जगह, जहां भी हम खेलते हैं, की तरह यहां भी काफी भारतीय हमें सपोर्ट करने आए. यह काफी नजदीकी मैच था, खास तौर पर दर्शकों के लिए और खिलाड़ियों को लिए भी रोमांचक था. ये एक सी-सॉ प्रतिस्पर्धा जैसी थी. हमने बल्ले से बढ़िया शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवर्स में लड़खड़ा गए. अंत में हमें लगा कि पंत और कार्तिक के रहते हम जीत जाएंगे, लेकिन पंत के आउट होने से सब बदल गया.”

टॉप ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज हैं धवन
शिखर धवन के बारे में विराट ने कहा, “वे टॉप ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक टी20 शतक नहीं लगाया है. लेकिन जिस तरह से वे खेलते हैं, वह टीम को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचाता है. खेल ऐसे ही चलता है. हम इस मैच में की गई गलतियों से सीख सकते हैं. और बेहतर हो कर वापस आ सकते है. हमें चीजों के बारे में सोचने के लिए ज्यादा वक्त नहीं हैं, जो कि अच्छा और बुरी दोनों ही बात है”

फिंच स्टोइनिस के प्रदर्शन से संतुष्ट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद कहा, “हमारे लड़के काफी बढ़िया खेले, खासकर मिडिल ओवर्स में उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की और काफी साहस दिखाया.  हमारी कुछ गेंदबाजी दबाव में शानदार रही. स्कूल में मेरा (गणित) सबसे बढ़िया कभी नहीं रही थी.” ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के बारे में फिंच ने कहा, “वे (स्टोइनिस) काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं. वे अपनी गेंदबाजी में एक ताकत जोड़ना चाहते हैं. हम तीन तेज गेंदबाज और स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर के साथ उतरे. हम चाहते थे कि स्टोइनिस अपना वह काम करें और उन्होंने बखूबी किया.”

डकवर्थ लुईस प्रणाली की भूमिका
इस मैच में 17 ओवरों में मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए. अंपायरों ने यहां डकवर्थ लुईस प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए भारत की परेशानी को बढ़ाते हुए उसे 174 रनों का लक्ष्य दिया. अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर भारत लक्ष्य के करीब तो आई, लेकिन चार रन से चूक गई. मेहमान टीम 17 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी.

जम्पा स्टोइनिस छाए
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए. इन दोनों ने अहम समय और अहम खिलाड़ियों के विकेट चटकाए. जम्पा ने विराट कोहली और लोकेश राहुल के विकेट लिए तो वहीं स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (30) और क्रूणाल पांड्या (2) को आउट कर भारत की जीत की संभावनाओं को खत्म कर दिया.

ऐसा रहा टीम इंडिया का बल्लेबाजी का सफर
भारत के लिए कार्तिक से पहले शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेल टीम को जीत की पटरी पर बनाए रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (7) के रूप में 35 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा. दूसरे छोर से धवन तेजी से रन बटोर रहे थे. लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल (13) एक बार फिर विफल रहे.  कोहली (4) 94 के कुल स्कोर पर जम्पा का दूसरा शिकार बने. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. स्टोनिस ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: पांड्या और कार्तिक को आउट कर भारत को जीत से महरूम कर दिया.

मैक्सवेल-लिन के तूफान
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे. खलील अहमद ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट को कुलदीपो के हाथों कैच करा मेजबान टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद क्रिस लिन (37) ने मैदान पर कदम रखा. लिन ने थोड़ी आक्रामकता से रन बटोरे. 64 के कुल स्कोर पर कुलदीप ने फिंच को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. 11 रन बाद लिन कुलदीप की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे. यहां से मैक्सवेल और 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले स्टोइनिस ने तेजी से रन बटोरे.

glenn Maxwell

16.1 ओवरों में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153 रन था. भारत के लिए कुलदीप ने दो विकेट अपने नाम किए. खलील और बुमराह को एक-एक विकेट मिला.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch