भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में जारी एक चार दिवसीय अभ्यास मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान शॉ को टखने में चोट आई है.” राहुल और विजय के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और मुरली विजय को ट्रोल किया जा रहा है.
बोर्ड ने कहा, “शुक्रवार सुबह पृथ्वी शॉ की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे.”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को मेजबान बल्लेबाजों ने खासा परेशान किया और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लगी चोट ने भारत की चिंता बढ़ा दी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 102 ओवर में छह विकेट पर 356 रन बनाए. इससे पहले भारतीय टीम 358 रन पर आउट हुई थी. इस बीच भारतीय टीम को करारा झटका लगा जब एड़ी की चोट के कारण शॉ छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए.
पृथ्वी शॉ के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और मुरली विजय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, पिछले काफी वक्त से केएल राहुल और मुरली विजय का परफॉर्मेंस काफी खराब चल रहा है. हर मैच और सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जा रही है.
अब ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी केएल राहुल फ्लाप रहे हैं. राहुल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन तीन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इस मैच में मुरली विजय का परफॉर्मेंस ठीक रहा. वहीं, इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली.
UPDATE – Prithvi Shaw ruled out of First Test against Australia in Adelaide. https://t.co/bOB8e6Ijrv
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
फैन्स ने लिखा कि केएल राहुल बहुत किस्मत वाले हैं.
K l rahul in mind – god tussi gr88 ho…
Murali vijay : mauka mauka— akajhonnydepp (@johnnydepp0089) November 30, 2018
केएल राहुल को यूजर्स उनके लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
Ohhhh. So another chance for KL Rahul to score classy 10 runs
— Bhushan (@Bhushn0409) November 30, 2018
वहीं, एक यूजर का कहना है कि केएल राहुल और मुरली विजय की जगह मयंक अग्रवाल और शिखर धवन से ओपनिंग करवानी चाहिए.
I think they will call Mayank or Dhawan,or open with Vijay and kl
— karthik Chadalavada (@chsskd12) November 30, 2018
एक यूजर ने लिखा- ओह नो… केएल राहुल को फिर मौका मिल गया.
It mean Rahul will get another chance
— 🙁 (@papa_feku) November 30, 2018
यूजर्स सोशल मीडिया पर केएल राहुल का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Shit! Now RAHUL SIR will grab the opportunity with both hands and let it go like always. But His beard will still be perfect.
Also Wishing Speedy recovery to Shaw. Come back soon to make the team a Rahul less team.— Dhumketu (@acharyasayan) November 30, 2018
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है और इसका पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा.