Friday , November 22 2024

दिल्ली: खारी बावली में इनकम टैक्स का छापा, लॉकर्स से मिले 25 करोड़…अभी भी गिनती जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के खारी बावली इलाके में राजहंस सोप मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड की. दरअसल, इस छोटी से दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिज़नेस किया जा रहा था, लेकिन इसी की आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लाकर्स बनाए गए थे.

5 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद यहां रेड की गई और अभी तक करीब 25 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. हर रोज आईटी विभाग की टीम यहां आती है और बाकी बचे लाकर्स को खोला जाता है. कैश की काउंटिंग अभी भी जारी है.

लाकर्स जिन लोगों के हैं उनमें से कुछ के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जिनसे आईटी टीम पूछताछ कर रही है. जानने की कोशिश की जा रही है कि कही ये पैसा हवाला का तो नहीं है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch