Sunday , April 20 2025

मुश्किल में Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी, अदालत ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

जोधपुर की अदालत ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत ने यह आदेश राजकुमार शर्मा की याचिका पर दिया है.

राजकुमार शर्मा के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया, ब्राह्म्ण समाज की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर अदालत में एक शिकायत दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

जौक डोर्सी की तस्वीर पर हो गया था विवाद 
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी की तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खासी विवादों में रही थी. डोरसी इस तस्वीर में वह कुछ महिलाओं के साथ खड़े थे और उनके हाथ में एक पोस्टर था जिस पर कथित तौर पर लिखा था ‘स्मैश ब्राह्मिकल पैट्रिआर्की’ यानी ब्राह्मणवादी पितृसत्ता वर्चस्व को तोड़ो.

 Jodhpur court orders FIR against Twitter CEO Jack Dorsey

इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई थी.  सोशल मीडिया के कुछ यूजर्ज ने डोर्सी पर ब्राह्मणों के खिलाफ घृणा फैलाने और नफरत को संस्थागत स्वरूप देने का आरोप लगाया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch